पंजाब के इस क्षेत्र में बैंक के बाहर चली गोलियां, सुरक्षा कर्मी घायल , CCTV ....
- थाना डिवीजन -3 की पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच की शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब के जिला जालंधर में रेलवे रोड पर एक सिनेमा घर के नजदीक बैंक के बाहर कैश के साथ आए सिक्योरिटी गार्ड से उसकी दोनाली से अचानक गोली चलने की खबर है। यह घटना रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बिलकुल सामने हुई। जिसकी CCTV भी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार जब कैश से उक्त सिक्योरिटी गार्ड निकला तो अचानक उसके हाथ से लाइसेंसी दोनाली बंदूक छूट गई और नीचे गिर गई। जिससे 2 गोलियां चली। जिसमे एक सुरक्षा गार्ड घायल भी हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन -3 की पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच शुरू कर दी है। घटना आज सुबह 10.48 की है।
वहीँ जांच के लिए पहुंचे सुरक्षा इंचार्ज ASI तरसेम सिंह के अनुसार घटना के वक्त वह बैंक के पास ही मौजूद थे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। ASI तरनेम सिंह ने बताया कि घटना में सिक्योरिटी कार्ड को एक गोली लगी है, जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई अन्य चोट नहीं आई। गार्ड बैंक में पहुंचा तो वह अपना वेपन लोड करके ही बाहर निकला था। लेकिन जब वह बाहर वेन के पास आया तो अचानक हाथ से दोनाली छूटने पर यह हादसा हो गया।
No comments