कपूरथला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की टीम ने अवैध कब्जो पर की कार्यवाही ....
- पुलिस सुरक्षा के साथ ट्रस्ट की मार्केट में पहुंची टीम
- अवैध कब्जा किये दुकानदारों को कई बार किये नोटिस जारी --- EO
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की टीम ने आज जामा मस्जिद कांप्लेक्स क्षेत्र में अवैध कब्जाधारी दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही करते हुए ट्रस्ट की भूमि पर पड़े सामान को कब्जे में लेकर कब्जा मुक्त करवाए हैं। जिस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह तथा सदर और सिटी थाना SHO की टीम भी मौके पर मौजूद थी।
वहीँ ट्रस्ट की टीम का नेतृत्व कर रही EO कुलजीत कौर ने बताया कि अवैध कब्जो को लेकर कई बार कब्जाधारियों को नोटिस जारी किये गए हैं। लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो यह कार्यवाही अंजाम में लई गई है।
बता दे की इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम के तहत बने मस्जिद कंपलेक्स में कई दुकानदारों द्वारा पार्किंग तथा पासिंग पर अवैध कब्जा किए हुए थे। जिनके सम्बन्ध में कई बार कब्जा मुक्त करने के नोटिस भी जारी किए गए। लेकिन कुछ दुकानदारों द्वारा अभी भी कब्जे नहीं हटाए गए।
ट्रस्ट की कुलजीत कौर ने बताया कि ऐसी स्थिति को देखते हुए आज ट्रस्ट की टीम दवारा एंटी एन्क्रोचमेंट ड्राइव चलाई गई है। और यह आगे भी ट्रस्ट की कार्यवाही जारी रहेगी। इस ड्राइव में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार के अलावा DSP सब डिवीज़न दीपकरण सिंह के साथ SHO सदर कंवरजीत सिंह, सिटी SHO बिक्रमजीत सिंह सहित 40 पुलिस कर्मी मौजूद थे।
No comments