कपूरथला में अपनी रसोई के 7 वर्ष सम्पूर्ण --- समाज सेवा में रसोई की अहम भूमिका .....
- 7 वर्षो में साढ़े 5 लाख से अधिक लोगो ने रसोई का स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया -- धीर, बावा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के देवी तालाब मंदिर के नजदीक स्थापित अपनी रसोई में 10 रूपए में जरुरतमंदो को भरपेट भोजन करवाने वाली अपनी रसोई ने 7 वर्ष सम्पूर्ण किये है। जिसका श्रेय प्रबंधको के साथ साथ रसोई के सहयोगिओं, धार्मिक समाजिक गणमान्यों को जाता है। जिन्होंने अपनी रसोई के समाजिक कार्य के महायज्ञ में आर्थिक और वितरण सेवा का सहयोग दिया है। रसोई के सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूर्ण होने पर प्रबंधको सभी का आभार व्यक्त किया है।
प्रबंधक राजीव धीर और गुरजीत बावा ने कहा कि इस समाज सेवा के कार्य को 7 वर्ष पहले शुरू किये इस कार्य की सफलता में सभी सहयोगी और सेवादारों की टीम की भी अहम भूमिका रही है। जिसके चलते अपनी रसोई ने समाज सेवा में पहचान बनाई और सभी के सहयोग से रसोई का विस्तार भी हुआ है। आज 7 वर्ष सम्पूर्ण होने पर विशेष भोजन ( आलू - पूरी - छोले - मीठी सेवई ) तैयार करवाया गया था।
बता दे कि 6 मई 2018 को कपूरथला में स्थापित हुई अपनी रसोई के संचालक डॉ राजीव धीर व गुरजीत बावा ने आर्थिक कमजोर लोगो को सस्ते में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाने के मकसद से समाज सेवा का कार्य आरम्भ किया था। जिसमे दोपहर का भोजन मात्र 10 रुपए में मुहैया करवाने शुरुआत की गई। समाज सेवा के इस सार्थक कार्य में लोगो को मिल रहे लाभ को देखते हुए प्रदेश के कई शहरो के सम्पन्न परिवार के लोगो ने सहयोग दे कर अपनी रसोई को संगठित भी किया।
संचालको के अनुसार बीते 7 वर्ष में अपनी रसोई से साढ़े 5 लाख से अधिक लोगो ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण कर लाभ उठाया है। बताने योग्य है कि अपनी रसोई की टीम द्वारा कोरोना संकट के दौरान लॉक डाउन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मुफ्त पैक भोजन भी उपलब्ध करवाती रही है।
No comments