कपूरथला में नगर पंचायत ने अवैध निर्माण की गई दुकानों पर चलाया पीला पंजा ....
- ईओ रणदीप सिंह वड़ैच की जनता से अपील, बिना नक्शा पास कोई भी निर्माण न
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के क़स्बा नडाला की नगर पंचायत ने वीरवार को प्रितपाल सिंह पुत्र गुरबचन सिंह वासी नडाला की ओर तलवंडी रोड नजदीक खेतीबाड़ी कार्यालय के सामने अवैध निर्माण की गई दुकानों पर पीला पंजा चलाते हुए इमारत को ढाह दिया है।
नगर पंचायत नडाला के ईओ रणदीप सिंह वड़ैच ने बताया कि नगर पंचायत ने 30 जनवरी को एक नोटिस जारी कर उक्त व्यक्ति को हिदायत की थी कि इस बिल्डिंग का नक्शा पास करवाए बिना निर्माण न किया जाए, नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा नोटिस पर कोई गौर नहीं किया गया और दुकानों का निर्माण कर दिया गया। जिसके चलते नगर पंचायत नडाला को इस पर कार्रवाही करनी पड़ी है। उन्होंने समूह नगर निवासियों से अपील की है कि कस्बे में बिना नक्शा पास करवाए किसी भी तरह का निर्माण न किया जाए।
No comments