ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में तिरंगा यात्रा का आयोजन, पढ़े कब .. ??

- तिरंगा यात्रा जवानों को श्रद्धांजलि और दुश्मनों के लिए होगी चुनौती  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक युद्ध के सम्माननीय अंत को देखते हुए कपूरथला में सनातन धर्म सभा की तरफ से सभी धार्मिक राजनीतिक, सामाजिक संगठनों एवम समूह शहर वासियों के सहयोग से 16 मई को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है।  

सनातन धर्म सभा के प्रधान सुभाष मकरंदी ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा जहां पहलगाम के शहीदों व सीमा पर प्राणों की आहुति देने वाले अपने देश के सैनिक वीर जवानों को श्रद्धांजलि होगी, वहीं दुश्मनों के लिए चुनौती होगी कि देश के मामले सभी हिंदुस्तानी मजहब जाति तथा राजनीति से ऊपर उठकर सभी एक हैं।  

उन्होंने सभी शहर निवासियों को 16 मई शुक्रवार को सांय 5.30 बजे सनातन धर्म सभा कपूरथला पहुंच कर तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा सनातन धर्म सभा से आरंभ होकर सत नारायण मंदिर, सदर बाजार, जालौखाना से शालीमार बाग होते हुए सनातन धर्म सभा में सम्पन्न होगी।  

No comments