कपूरथला में चोरों ने NRI के बंद घर में लाखो की चोरी ....
- वारदात घर में लगे CCTV में कैद, पुलिस ने जाँच की शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव नारंगपुर में एक NRI के बंद घर के ताले तोड़कर चोरों ने लाखो का सामान चोरी करने की घटना घटी है। वहीं यह चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी केमरो में कैद हो गई है। घटना की सूचना के बाद ढिलवां पुलिस ने CCTV के आधार पर जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए पीड़ित एनआरआई जसवीर सिंह पुत्र खजान सिंह वासी नारंगपुर के दामाद मनप्रीत सिंह व अमनप्रीत कौर ने बताया कि उनके ससुराल वाले विदेश अमेरिका में रहते हैं और वह घर की देखभाल करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 12 मई को वह गांव नारंगपुर आए थे और घर की साफ़ सफाई करके चले गए।
अगले दिन उन्हें गांव वासिओ से सूचना मिली कि घर के ताले टूटे हुए हैं। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा व ग्रिल टूटी हुई थी, जिसके जरिए चोर घर में दाखिल हुए, जिन्होंने घर में रखा काफी सामान चोरी कर लिया और कुछ सामान तोड़ भी दिया।
उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता कि घर से कितना सामान चोरी हुआ है। जब घर के मालिक आएंगे या उनसे संपर्क करेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि घर से कौन-कौन सी चीजें चोरी हुई हैं। वहीँ चोरों की पूरी हरकत उनके घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें दो चोर मुंह बांधकर घर के अंदर घुसते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
No comments