ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जिले में स्वास्थ्य विभाग आउटसोर्स कर्मचारी संगठन का गठन ....

- उपकार सिंह अध्यक्ष और लखवीर सिंह महासचिव चुने  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कपूरथला जिले में जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें उपकार सिंह को जिला अध्यक्ष, लखवीर सिंह को जिला महासचिव सहित कई ओहदो पर जुम्मेवारियाँ सौंपी गई।  

बता दे कि स्वास्थ्य विभाग में कुल कर्मचारियों में से लगभग आधे कर्मचारी आउटसोर्स के रूप में काम कर रहे हैं, जो बहुत कम वेतन पर काम कर रहे हैं। आज तक किसी भी सरकार ने इन श्रमिकों को नियमित करने के लिए कोई नीति नहीं बनाई है। जिनमें से कई तो लगभग 15-20 वर्षों से काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों का कंपनियों की ओर से विभिन्न तरीकों से शोषण किया जा रहा है। जिसके चलते इन आउटसोर्स कर्मचारियों में बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो गया है। जिसके चलते बड़े पैमाने पर लामबंदी शुरू हो गई है तथा अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए जिला स्तरीय चुनाव करवाए गए हैं।  

बैठक में में उपकार सिंह को जिला अध्यक्ष, लखवीर सिंह को जिला महासचिव, अंकुश कुमार को कैशियर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनजीत कौर, उपाध्यक्ष गुरजीत कौर, प्रेस सचिव मीनाक्षी ढींगरा, संयुक्त कैशियर राजवीर सिंह, कार्यालय सचिव नवनीत कुमार, मुख्य सलाहकार गुरबीर सिंह, सलाहकार अमरजीत सिंह, आयोजक साहिल, ऑडिटर अनीता, जिला समिति सदस्य आंचल, दलजीत कौर, चमन, जसविंदर कौर, हरमन, सरबजीत कौर, दीपिका, मनदीप कौर आदि को चुना गया।  

इस बैठक में गगनदीप सिंह भुल्लर, प्रदेश अध्यक्ष पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन साइंटिस्ट, गुरजिंदर सिंह औलख जिला अध्यक्ष बठिंडा, सुखविंदर सिंह दोदा, गुलजार खान, हरजिंदरपाल फतेहगढ़ साहिब, जगमीत सिंह महासचिव बठिंडा जिला, गुरिंदर सिंह विक्की फूल, प्रदीप शर्मा फूल, अमनदीप सिंह मेहराज, इंदरजीत सिंह रामपुरा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न जिलों में इसी प्रकार के चुनाव करवाए जाएंगे तथा स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों का संगठन बनाकर तीखा संघर्ष किया जाएगा।  

No comments