कपूरथला में स्टेट पावर कॉरपोरेशन के 10 PCC पोल (खंभे) चोरी ...
- विभाग के JE की शिकायत पर निजी ठेकेदार पर FIR दर्ज, पुलिस कर रही जांच
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
![]() |
File photo |
कपूरथला में स्टेट पावर कॉरपोरेशन विभाग के उप मंडल खेड़ा दोना में पड़े 10 PCC POLE (बिजली के खंभे) चोरी होने की खबर है। जिसके बाद विभाग के JE की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने निजी ठेकेदार पर चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई बलबीर सिंह ने भी की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के उप मंडल खेड़ादोना में तैनात JE जसपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उप मंडल खेड़ादोना के 10 PCC POLE (बिजली के खंभे) अनाज मंडी गांव खेड़ादोना में पड़े थे जो की चोरी हो गए हैं। उन्होंने विभाग से जुड़े निजी ठेकेदार प्रवीण सिंह पुत्र जगदीश सिंह वासी वार्ड नंबर 13 पुड्डा कॉलोनी लोहिया जालंधर पर खंभे चोरी करने के आरोप लगाए हैं।
जाँच अधिकारी ASI बलबीर सिंह ने बताया कि JE जसपाल सिंह की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने निजी ठेकेदार प्रवीण सिंह पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments