ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला संत निरंकारी सत्संग भवन में मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप ...

- विभिन्न डॉक्टर्स ने 210 मरीजों की जाँच कर मुफ्त दवाई भी दी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के संत निरंकारी मिशन की ओर से स्थानीय गोल्डन एवेन्यू स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में विशाल मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन संत निरंकारी मंडल जोन कपूरथला के जोनल इंचार्ज गुलशन लाल आहूजा ने किया।  

इस कैंप में सिविल असपताल कपूरथला के माहिर डॉक्टर डॉ. बीएस बैंस (मेडिकल ऑफिसर) , डॉ तुषार अहलुवालिया, (हडि्डयों के माहिर), डॉ. अर्शदीप कौर (मेडिकल स्पेशलिस्ट), डॉ. मयंक खुल्लर (चाइल्ड स्पेशलिस्ट), डॉ, शालू सामरिया (आँखों के माहिर) ने 210  के करीब लोगो की जाँच की और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाई दी गई।  

गुलशन लाल आहूजा ने इस समय अपने संबोधन में कहा कि निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और आदरणीय निरंकारी राजपिता श्री रमित जी की छत्रछाया में आध्यात्मिकता के साथ साथ लगातार मानवता की भलाई के कार्यो में हमेशा अग्रसर रहता है | मिशन की ओर से समय समय पर खूनदान कैंप, वृक्षारोपण, स्वच्छता  अभियान,  विद्यालय , नि: शुल्क  सिलाई सेंटर नि: शुल्क चिकित्सालय चलाए जा रहे हैं।  

उन्होंने आगे बताया कि कपूरथला में संत  निरंकारी भवन में भी भापा राम चंद मेमोरियल फ्री डिस्पेंसरी चलाई जा रही है, जहाँ हर रविवार को डॉक्टर मरीजों का फ्री चेकअप करते हैं और फ्री दवा दी जाती है। अंत में उन्होंने सिविल अस्पताल प्रशासन और आए हुए डॉक्टर साहिबान का धन्यवाद किया। 

No comments