ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस में 5 नशा तस्कर किए काबू...

- 37 ग्राम हेरोइन, 54 नशीली गोलियां व 370 पाबंदीशुदा कैप्सूल बरामद  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 5 नशा तस्करों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 37 ग्राम हेरोइन, 54 नशीली गोलियां व 370 पाबंदीशुदा कैप्सूल बरामद हुए है। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

थाना सुभानपुर एसएचओ अमनदीप कुमार ने बताया कि एएसआई बख्शीश सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जब पुलिस टीम गश्त करती हुई गांव लक्खन खोले डेरे के पास पहुंची तो संदेह के आधार पर एक युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिलबर सिंह निवासी गांव हमीरा बताया। जिसके कब्जे से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 

थाना भुलत्थ पुलिस के एएसआई सुखदेव सिंह पुलिस टीम के साथ पर थे। जब पुलिस टीम भट्‌टी क्लीनिक सुरखा के समीप पहुंची तो प्लैटिना बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। जोकि पुलिस टीम को देख कर बाइक को पीछे की तरफ मोड़ने लगे। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर उन्हें काबू कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दविंदर सिंह निवासी गांव शेर सिंह वाला, सिमरनजीत सिंह उर्फ माणा निवासी वार्ड नं.2 भुलत्थ व राहुल उर्फ विक्की निवासी गांव सुरखा भुलत्थ बताया। जिनके कब्जे से 54 नशीली गोलियां व पाबंदीशुदा 370 कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस व बीएनएस की धारा 223 के तहत केस दर्ज किया है।  

सीआईए स्टाफ के एसआई निर्मल सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ कांजली से गांव भीला, झल्ल ठीकरीवाल की तरफ गश्त करते हुए जा रहे थे। रास्ते में एक युवक सप्लेंडर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जैसे ही उसने पुलिस टीम को देखा तो वह घबरा गया और बाइक से संतुलन खोने कारण सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रमेश कुमार उर्फ रोहित निवासी पटेल नगर तरनतारन बाइपास जंडियाला गुरु अमृतसर बताया। जिसके कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

No comments