कपूरथला सिविल में उपचार करवाने आए दो पक्ष भिड़े, वीडियो वायरल ....
- पीसीआर और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे, एक व्यक्ति को लिया हिरासत में
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सिविल अस्पताल में देर रात एमरजेंसी वार्ड में उपचार करवाने आए दो पक्षों में झड़प होने की खबर है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से झगडे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर और सिटी थाना पुलसि ने मामला शांत किया और एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष नामदेव कॉलोनी वासी है और घरेलू विवाद के दौरान दो महिलाएं घायल हो गईं थी जिनका उपचार करवाने के लिए परिवार के सदस्य उन्हें सिविल अस्पताल कपूरथला के आपातकालीन वार्ड में लाये थे।
सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ. आशीषपाल सिंह ने बताया कि नामदेव कॉलोनी वासी कांति पत्नी पम्मा व काजल पत्नी विक्की जो कि आपस में रिश्तेदार हैं, झगड़े में घायल होने के बाद उपचार के लिए आई हुई थीं, तभी अचानक उनमें आपस में झगड़ा होने लगा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर PCR टीम के ASI रणजीत सिंह, हरमेश सिंह, सतनाम सिंह, हरविंदर सिंह, कमलजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और सिटी थाना पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे एएसआई बलदेव सिंह ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर सिटी पुलिस स्टेशन ले गए तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर डॉ. आशीषपाल ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में कोई सुरक्षा गार्ड न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीँ SHO सिटी थाना बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। और दोनों पक्षों पर उचित कार्यवाही की जा रही है।
No comments