ब्रेकिंग न्यूज़

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री माँ भद्रकाली जी मंदिर में 1100 श्री दुर्गा स्तुति पाठ का आयोजन ...

- सप्ताह पहले ही भक्त होने लगे नतमस्तक,लाखो भक्तो की पूरी होती है मनोकामनाएं   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता श्री भद्रकाली जी के 78वें मेले के उपलक्ष में आज रविवार को सुबह मंदिर परिसर में 1100 श्री दुर्गा स्तुति पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों के उत्साह के चलते 1100 से भी अधिक लोगों ने श्रद्धापूर्वक पाठ करते हुए महामाई का गुणगान किया। इस आयोजन में विधायक राणा गुरजीत सिंह ने भी शामिल होकर महामाई को नमन किया। 

जबकि माता भद्रकाली मेले के उपलक्ष में शनिवार को मंदिर में झंडे की स्थापना कर वार्षिक मेले का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन श्री दुर्गा मंडल मंदिर माता भद्रकाली समिति द्वारा किया जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए सुरक्षा के उचित प्रबंध भी किये हुए है। वहीँ मंदिर परिसर व आसपास CCTV केमरे भी स्थापित किये गए है।   

बता दे कि हर वर्ष देश विदेश से आने वाले हज़ारो महामाई के भक्त मेले के दिनों में मंदिर में विराजमान पिंडी स्वरूप के समक्ष नतमस्तक होकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए पूजा अर्चना करते है। और मेले से एक सप्ताह पहले ही भक्तो का लगने तांता लगना शुरू हो जाता है।  

माता भद्रकाली मंदिर कमेटी के प्रधान पुरुषोत्तम पासी, चेयरमैन राधे श्याम शर्मा, उपचेयरमैन भूपिंदर आनंद ने बताया कि रविवार को सुबह 6.30 बजे श्री दुर्गा स्तुति पाठ शुरू किया गया। जिसमे 1100 से अधिक माँ के भक्तो ने अपनी उपस्तिथि लगाई। 

उन्होंने यह भी बताया कि 22 मई को सायं 5 बजे विशाल शोभायात्रा शालीमार बाग श्री ब्रह्मकुंड मंदिर से आरंभ होगी। जोकि शहर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई देर रात तक शेखूपुर में माता श्री भद्रकाली मंदिर में पहुंच कर संपन्न होगी। शोभा यात्रा की तैयारिओं में सेकड़ो भक्त उत्साहपूर्वक लगे हुए है।  


No comments