PCS अधिकारी लाल विश्वास बैंस की माता जी की श्रद्धांजलि सभा कल ....
- कपूरथला के कांजली रोड पर मिलन पैलेस में दोपहर एक से दो बजे तक
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला वासी PCS अधिकारी लाल विश्वास की माता जी श्रीमती उषा बैंस की आत्मिक शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा और रसम किरया कल 5 अप्रैल को कपूरथला के कांजली रोड पर स्थित मिलन पैलेस में दोपहर एक से 2 बजे तक संपन्न होगी। यह जानकारी उनके पारिवारिक सदस्यों ने दी है।
बता दे कि 24 मार्च को PCS अधिकारी लाल विश्वास की माता जी श्रीमती उषा बैंस का निधन हो गया था। इस दुःख भरी खबर से उनके परिचितों तथा रिश्तेदारों में शोक की लहर है। उनके नजदीकी प्रशासनिक अधिकारिओ सहित राजनीतिक, सामाजिक तथा धार्मिक नेताओं द्वारा उनके परिवार के साथ शोक प्रकट किया। और परिवार को इस दुःख की घडी में संत्वना व्यक्त कर दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रभु से प्रार्थना की।
PCS लाल विश्वास बैंस के नजदीकी नरेश गोसाई ने बताया कि उनकी माता श्रीमती उषा बैंस की आत्मिक शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा और रसम किरया कल 5 अप्रैल को कपूरथला के कांजली रोड पर स्थित मिलन पैलेस में दोपहर एक से 2 बजे तक संपन्न होगी।
No comments