ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक थाने से चोरी का आरोपी फरार, सुरक्षा गार्ड सहित 2 पर FIR दर्ज ....

एक दिन पहले चोरी के आरोप में पकड़ा, देर रात संतरी को चकमा देकर बंदीखाने से फरार, पुलिस कर रही तलाश   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के थाना भुलत्थ पुलिस दवारा काबू किये चोरी के आरोपी दवारा संतरी को चकमा देकर फरार होने की खबर है। जिस मामले में थाने के सुरक्षा गार्ड की लापरवाही को देखते हुए फरार आरोपी और PHG जवान के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि भुलत्थ के डीएसपी करनैल सिंह ने करते हुए बताया कि होमगार्ड जवान को राउंडअप कर लिया गया है। जबकि फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भुलत्थ पुलिस ने एक इलेक्ट्रिक शॉप से 22 हज़ार रुपए चोरी करने के आरोपी कौशल गिल पुत्र किशनलाल वासी वार्ड नंबर 10 भुलत्थ को काबू किया था। और FIR नंबर 24 दर्ज की गई थी। थाने के मुंशी विकास ने बताया कि 3 अप्रैल की रात रात 8 बजे वह ड्यूटी पर तैनात था। तथा आरोपी कौशल गिल बंदी खाने में बंद था। जिसको अगले दिन अदालत में पेश करना था। लेकिन 4 अप्रैल को सुबह 4 बजे थाने के सुरक्षा गार्ड होमगार्ड सिपाही कश्मीर सिंह ने उसको बताया कि बंदीखाने का दरवाजा खुला है। तथा थाने का मुख्य गेट भी खुला है। और हवालात में बंद आरोपी कौशल गिल फरार है।  

बता दे कि पुलिस कर्मी सुखदेव सिंह ने साथी कर्मचारियों के साथ दो अप्रैल को शिकायतकर्ता मनजिंदर पाल सिंह की दुकान गिल इलेक्ट्रीकल स्टोर भोगपुर रोड मेन चौक भुलत्थ में 30-31 मार्च की रात 20-22 हजार रुपये चोरी हौने की शिकायत दी थी। जिसमें उसने कौशल गिल वासी मोहल्ला जद्दीआं को चोरी का जिम्मेदार ठहराया। इस पर तफ्तीश के बाद पुलिस टीम चोरी के आरोपी कौशल गिल को पकड़कर थाने ले आए।  

डीएसपी करनैल सिंह ने बताया कि इस मामले में होमगार्ड जवान कश्मीर सिंह की लापरवाही के चलते आरोपी थाने से फरार हो गया है। इस मामले में PHG कश्मीर सिंह तथा आरोपी कौशल गिल के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जबकि PHG कश्मीर सिंह को राउंडअप का पूछताछ की जा रही है।  

No comments