कपूरथला में विवाहिता को दहेज़ के लिए तंग करने का आरोप, पति और सास पर FIR दर्ज ....
- 4 माह की गर्भवती होने के बावजूद महिला को पति व सास मानसिक तौर पर करते थे तंग
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के थाना बेगोवाल पुलिस ने एक विवाहिता को दहेज की खातिर तंग परेशान, मारपीट व घर से निकालने के आरोप में पति व सास के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जानकारी अनुसार बलविंदर कौर वासी गांव भदास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी अमनदीप सिंह निवासी गांव भदास के साथ पूरे रीति रिवाजों के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज की खातिर तंग परेशान व मारपीट करने लगे। कई बार ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।
4 माह की गर्भवती होने के बावजूद पति अमनदीप सिंह व सास किरन ने उसे मानसिक तौर पर तंग परेशान कर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल करने उपरांत पति अमनदीप सिंह व सास किरन के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
No comments