ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के विधायक राणा की मालवा में गूंज ---- किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा ....

मालवा के किसानों से मक्के की खेती करने की अपील  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब    

पंजाब में गिरते जल स्तर की समस्या को देखते हुए कपूरथला के MLA राणा गुरजीत सिंह ने एक बड़ी पहल की है। और मालवा के बठिंडा जिले की मौड़ मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मालवा के किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है।  

राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि वह दो वर्ष तक मक्के की फसल को MSP पर खरीदेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब की कपास बेल्ट गुलाबी सुंडी के कारण तबाह हो चुकी है। मात्र दो प्रतिशत किसान ही कपास की खेती कर रहे हैं। जबकि इसके विपरीत धान का रकबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते भूजल स्तर भी लगातार नीचे जा रहा है।  

राणा गुरजीत सिंह ने मालवा के किसानों से मक्के की खेती करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह एक व्यापारी भी हैं और पंजाब के किसानों की समस्याओं को समझते हैं। उनकी टीमें मालवा क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हैं। वह पंजाब को फिर से रंगीन बनाना चाहते हैं।  

वहीं राणा ने सरकार से भी मांग की है। उनके अनुसार मक्के की खेती से बिजली की बचत होती है। इसलिए पंजाब सरकार को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए और केंद्र सरकार को 15 हजार रुपए किसानों को देने चाहिए।  

No comments