दुःखद खबर ---- कपूरथला में एक मशहूर स्वीट शॉप मलिक के बेटे का देहांत ...
- देर शाम दुकान से उठकर घर गया, घर पहुंचते ही आया साइलेंट अटैक, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के एक मशहूर स्वीट शॉप मालिक के बेटे का आज देर शाम अचानक हृदय गति रुकने से देहांत होने की खबर है। इस दुख भरी खबर से उनके परिजनों तथा परिचितों में शोक की लहर है। इसकी पुष्टि उनके पडोसी NPS बावा ने भी की है। वहीँ उनके नजदीकी तथा परिजन इस दुख की खड़ी में परिवार को सांत्वना व्यक्त कर रहे हैं।
पडोसी से मिली जानकारी के अनुसार कचहरी चौक के नजदीक शर्मा स्वीट शॉप के मालिक रमेश कुमार के बेटे अनुज शर्मा को आज देर शाम अपनी शॉप पर बैठा था। बताया जा रहा है कि दुकान पर बैठे बैठे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी तो वह तुरंत भाग कर घर चला गया। लेकिन घर पहुंचते ही वह गिर गया। जिसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन ड्यूटी डॉक्टर ने अनुज शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक अनुज के पिता रमेश कुमार शर्मा किसी जरूरी काम से जालंधर गए हुए थे।
No comments