ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला निगम कमिश्नर बाजवा ने संभाला कार्यभार --- बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाना रहेगी प्राथमिकता ...

- पहले दिन ही साफ-सफाई का व्यक्तिगत रूप से की निगरानी 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के ADC (ग्रामीण विकास) VPS बाजवा ने आज बतौर नगर निगम कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। बाजवा ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने पहले ही दिन शहर में साफ- सफाई व्यवस्था का व्यक्तिगत तौर पर निगरानी की। और शहर में लगे कूड़े के ढेरो को तुरंत लिफ्ट करने के लिए कर्मिओ को विशेष निर्देश दिए।  

कमिश्नर नगर निगम VPS बाजवा ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शहर की सफाई के साथ-साथ नगर निगम के वित्तीय संसाधनों को बढ़ाना है। उन्होंने निगम कर्मिओ के साथ बैठक कर उन्हें आने वाले दिनों में टैक्स कैलकुलेशन में ओर तेजी लाइ जाने की हिदायत भी दी।  

उन्होंने लोगों से शहर को साफ रखने में अपना योगदान देने की अपील की तथा कहा कि वह अपने घरों के आसपास कूड़ा-कचरा न फेंके तथा प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग बंद करके कपड़े या जूट के थैलों का प्रयोग सुनिश्चित करें। 

VPS बाजवा ने यह भी बताया कि शहर में स्ट्रीट लाइट से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत टोल फ़्री नम्बर 18003096161 पर दर्ज करवाए। और अगर कोई असुविधा हो तो 76580-70100 एवं 94170-13337 पर भी सूचित करे।  

No comments