कपूरथला में 6 वीं कक्षा के छात्र से दुष्कर्म, 3 पर पोक्सो एक्ट FIR दर्ज ....
- पुलिस ने तीनो आरोपियों को किया राउंडअप, पूछताछ जारी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव बुताला में एक 6 वीं कक्षा के नाबालिक छात्र के साथ तीन युवको द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। नाबालिक छात्र की मां की शिकायत पर थाना ढिलवां में आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि एसएचओ ढिलवां मनजीत सिंह ने करते हुए बताया कि सभी आरोपिओ को राउंडअप कर लिया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव बुताला वासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। दो लड़कियां तथा एक बड़ा लड़का सुमित (काल्पनिक नाम) जो की 6वीं कक्षा में पढ़ता है। 21 फरवरी को सुबह वह पड़ोस में किसी के घर काम करने गई थी। जब शाम को 4 बजे घर वापस आई तो उसका बेटा सुमित घर पर नहीं था। उसने आस पड़ोस लोगों से पूछा तो उसका कुछ पता नहीं लगा।
इसके बाद वह अपने देवर को साथ लेकर सुमित की तलाश के लिए गई। जब वह गांव के ही पवन सिंह पुत्र बलदेव सिंह के घर के पास से निकले तो उनके घर पवन सिंह और रमनदीप सिंह बैठे थे। उनसे सुमित बारे पूछने पर उन्होंने बताया कि समकित बारे उनको कुछ मालूम नहीं है। तभी उनके घर में एक बंद कमरे से किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी। तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो मनप्रीत सिंह उनके पास से दरवाजा खोलकर भाग गया। और अंदर उनका बेटा सुमित बैठा रो रहा था। सुमित ने बताया कि उसके साथ तीनो ने गलत काम किया है।
घटना के बाद पीड़ित की माँ की शिकायत पर थाना ढिलवां पुलिस ने आरोपी पवन सिंह, रमनदीप सिंह तथा मनप्रीत सिंह सभी वासी गांव बुताला के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। SHO मनजीत सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को राउंडअप कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
No comments