ब्रेकिंग न्यूज़

सेंसे नैना को सेकंड डेन ब्लैक बिल से किया सम्मानित .....

- ओकिनावा गुजु रियो कराटे डू संचिन इंटरनेशनल भारतीय शाखा ने किया सम्मानित  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

ओकिनावा गुजु रियो कराटे डू संचिन इंटरनेशनल भारतीय शाखा ने सेंसे नैना को सेकंड डेन ब्लैक बिल से सम्मानित किया गया है। 

बता दे कि सेंसे नैना अब कराटे में पंजीकृत कराटे कोच बन गई है। सेंसे नैना एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व राष्ट्रीय स्वयं पदक विजेता रह चुकी हैं। पहले वह कंजो रोजी सेठी जो की ओकिनावा गुजु रियो  कराटे दो डू संचिन इंटरनेशनल भारतीय शाखा के अध्यक्ष हैं, के साथ सहायक कोच के रूप में प्रशिक्षण दे रही थी। अब वह कोच बन गई है और लाइसेंस के तहत कराटे में पंजीकृत प्रशिक्षक है। 

उनका कराटे खेल प्रशिक्षण 2015 में शुरू हुआ इन वर्षो में वह सैकड़ो जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर कराटे चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं। 

उन्हें पंजाब में सर्वश्रेष्ठ महिला कराटे से भी सम्मानित किया गया है इन दोनों वह गैलेक्सी कान्वेंट स्कूल सुल्तानपुर लोधी में कोच के रूप में काम कर रहे हैं। सेंसेई नैना ने राष्ट्रीय शिक्षा कार्यक्रम के तहत रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 2000 से अधिक छात्राओं को प्रशिक्षित कर चुकी है।  

No comments