महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल शोभायात्रा में जयकारों गूंज ---- ओम नम: शिवाय: के रंग में रंगा शहर ....
- पुष्प वर्षा कर श्रद्धालूओं ने किया भव्य स्वागत
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
बम भाेले-बम भोले के जैकारों से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा प्राचीन ब्रह्मकुंड मंदिर से आज शाम आयोजित की गई। इस शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालूओं ने भव्य स्वागत किया गया। पूरा शहर ओम नम: शिवाय: के रंग में रंगा गया।
शोभा यात्रा का शुभारंभ हाेने से पहले मंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों व श्रद्धालूओं ने श्री महाकलेश्वर (उज्जैन) से गत वर्ष लाए गए पवित्र ज्योति स्वरुप जो मंदिर मे विराजमान है व भगवान भोले नाथ की विधीवत पूजा अर्चना की। जिसमे मंदिर कमेटी सदस्यों की समूह टीम ने भाग लिया।
ढोल-नगाड़ो व बैंड बाजों के साथ बम-बम भोले की फूलों से सुशोभित सुंदर पालकी सजा कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। विभिन्न देवी-देवताओं के जीवन पर आधारित सुंदर झांकीया शामिल थी। शोभा यात्रा प्राचीन ब्रह्मकुंड मंदिर से आरंभ होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई प्राचीन ब्रह्मकुंड मंदिर में संपन्न होगी।
इस शोभायात्रा में कपूरथला के अलावा विभिन्न शहरों से भी भारी संख्या में श्रद्धालू शामिल होने आये। इस दौरान बम-बम बोले के जैकारे व भजन मंडलियों ने ‘शिव शंकर भोले कब होंगे दर्शन तेरे’, ‘शिव शंकर को जिसने पूजा उसका बेड़ा पार हुआ’, जय शिव शंकर-जय शिव शंकर, महादेव शंकर है जग से निराले, हे भोले शंकर पधारो, चलो शिव शंकर के मंदिर में आदि भजनों से श्रद्धालूओं को मंत्रमुगध कर दिया। पूरा शहर ओम नम: शिवाय: के रंग में रंग गया। सड़क किनारे खड़े श्रद्धालूओं व घरों में खड़े लोगों ने भोले नाथ की पालकी पर पुष्प वर्षा करते हुए नतमस्तक हुए। पूरे रास्ते में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के लंगर लगाए गए थे।
No comments