कपूरथला माडर्न जेल में हवालाती पर हमला, जख्मी ....
- कैंटीन में तैनात हवालाती द्वारा सामान न देने पर पांच-छह लोगों ने बोला धावा, सिविल अस्पताल की एमरजेंसी में उपचराधीन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में एनडीपीएस मामले में बंद एक हवालाती पर पांच-छह अन्य हवालातिओ दवारा हमला कर जख्मी करने की खबर है। घायल हवालाती को उपचार के लिए सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
सिविल अस्पताल में उपचारधीन परमजीत सिंह वासी रायपुर गुजरां ने बताया कि वह एनडीपीएस मामले के तहत जेल में बंद है। और जेल की कैंटीन में काम करता है। सुबह लगभग साढ़े 11 बजे जब वह कैंटीन बंद करके जाने लगा तो वहां पर अचानक पांच-छह अन्य हवालाती आए और उससे सामान मांगने लगे। जब उसने कैंटीन बंद होने का हवाला देते हुए सामान देने से इंकार कर दिया तो उन लोगों ने अपने हाथों में पहने हुए लोहे के कड़ों से उस पर हमला कर दिया।
जिससे वह गंभीर जख्मी हो गया। तभी शोर शराबा सुनकर जेल प्रशासन के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और उसे उनके चंगुल से छुड़ाकर तुरंत जेल के हस्पताल में दाखिल करवाया। जेल के हस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने मेरी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद कपूरथला के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया।
सिविल में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि घायल हुए युवक के सिर पर गहरी चोट आई है। और इस झगड़े की रिपोर्ट संबंधित थाने को भेज दी गई है।
No comments