ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब के स्कूलों में मिड डे मील का मेन्यू बदला --- बच्चो को अब मिलेगी खीर और देसी घी का हलवा ....

सर्दी के मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने दिए आदेश  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला, पंजाब    

पंजाब में बढ़ रही सर्दी को देखते हुए पंजाब के स्कूलों में मिड डे मील के मेन्यू में तबदीली की गई है। अब विद्यार्थियों को मिड-डे मील में देसी घी का हलवा और खीर मिलेगी। यह आदेश शिक्षा विभाग ने नए साल में मिड-डे मील का मेन्यू जारी कर दिया है। 

वहीँ 8 दिसंबर को स्कूल खुलते ही यह मेन्यू लागू हो जाएगा। यह मेन्यू 31 जनवरी तक रहेगा। इसके बाद सरकार की ओर से इसमें बदलाव किए जाएंगे। इससे पहले बच्चों को फल देने का फैसला लिया गया था। उस समय विभाग का तर्क था कि इससे जहां बच्चों को शारीरिक लाभ होगा। वहीं अगर किसी जगह निर्धारित मेन्यू का पालन नहीं किया गया तो स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

बता दे कि पंजाब में 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। जहां पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चो को खाना परोसा जाता है। इसके पीछे बच्चों को स्कूल से जोड़ने की कोशिश है। मिली जानकारी अनुसार मिड डे मील के लिए विभाग की तरफ से पर्याप्त फंड मुहैया कराया जाता है। साथ ही मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले खाने का रिकॉर्ड भी रखा जाता है। इसके लिए सभी स्कूलों में रसोइयों की तैनाती की गई है।  

विभाग से मिली जानकारी अनुसार मिड डे मील के मेन्यू में सोमवार को दाल मौसमी सब्जियां मिलाकर व रोटी, मंगलवार को राजमा चावल और खीर, बुधवार को काले व सफेद चने आलू मिलाकर, पूरी रोटी सहित देसी घी का हलवा, वीरवार को कड़ी आलू का प्याज के पकोड़े सहित व चावल, शुक्रवार को मौसमी सब्जी व रोटी तथा शनिवार को माह चने की दाल, चावल व किन्नू परोसे जाएंगे।  

No comments