कपूरथला के युवक को विदेश भेजने के नाम पर 30 लाख की ठगी, जालंधर वासी एजेंट पर FIR दर्ज ....
- पीड़ित की शिकायत पर सवा साल बाद मामला हुआ दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव परवेज नगर वासी एक युवक और उसके दो रिश्तेदारों को विदेश भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी होने की घटना घटी है। पीड़ित युवक की शिकायत के बाद लगभग सवा वर्ष बाद जालंधर वासी एक ट्रेवल एजेंट के खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI पूरनचंद ने करते हुए बताया कि FIR दर्ज के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी अनुसार कपूरथला के गांव परवेज नगर वासी गुरविंदर सिंह पुत्र सुखजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने कनाडा तथा उसके बुआ के दो लड़कों ने इंग्लैंड जान चाहते थे। इसी दौरान जालंधर वासी ट्रेवल एजेंट देवऋषि बक्शी से संपर्क हुआ। जिसने मार्च 2023 में तीनो को वर्क परमिट के आधार पर विदेश भेजने के लिए उनके पासपोर्ट और 6 लाख रुपया एडवांस लिए थे। उक्त ट्रैवल ने इसके बाद धीरे-धीरे उनसे कई ट्रांजक्शन दवारा 24 लाख रुपए और ले लिए, लेकिन उक्त एजेंट बहाने बनाने लगा। कई बार कहने पर ना तो उसने उन्हें विदेश भेजा और न ही उनके दस्तावेज और रूपये वापिस दिए।
जबकि एजेंट से रुपए वापिस मांगने पर वह उन्हें जान से मारने की धमकियां देने लगा। इसके बाद ट्रैवल एजेंट के खिलाफ सितंबर 2023 में पुलिस को शिकायत की गई। जिसमे उच्च अधिकारिओ ने जाँच करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
जांच अधिकारी ASI पुरानचंद ने बताया कि उक्त मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा गंभीरता से जांच करने के उपरांत ट्रैवल एजेंट देवऋषि बक्शी पुत्र यशपाल बक्शी वासी AGI फ्लेट जालंधर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। ASI पूरनचंद ने यह भी बताया कि आरोपी ट्रैवल एजेंट ने जाँच में भी सहयोग नहीं दिया। इसलिए FIR दर्ज के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमे उसे एक सप्ताह का नोटिश भेजा जायगा।
No comments