ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने हाइटेक नाका पर 3 कार सवार तस्करों को किया काबू , 700 ग्राम हेरोइन बरामद ...

- FIR दर्ज कर आरोपिओ को अदालत में किया पेश, 3 दिन का रिमांड, एक आरोपी जुवनाइल 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला पुलिस ने हाइटेक नाका ढिलवां में की गई नाकाबंदी के दौरान तीन कार सवार नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके कब्जे से 700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। ढिलवां पुलिस ने तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि करते हुए DSP भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया कि आरोपिओ को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। जिस दौरान तस्करो की सप्लाई चैन संबंधी पूछताछ की जा रही है।   

डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह से मिली जानकारी अनुसार जिले में नशा तस्करो के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम में ढिलवां SHO रमनदीप कुमार और ASI परमजीत कुमार ने हाईटेक नाका पुलिस सहित ढिलवां टोल पलाज़ा के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। और इस दौरान पुलोइस टीम वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। 

चेकिंग के चलते टोल प्लाजा पर अमृतसर की तरफ से एक वरना कार ( PB-29-M-3756 ) आती दिखाई दी। जिसमें तीन युवक सवार थे। पुलिस टीम ने उन्हें संदेह के आधार पर रोका और उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से 700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। 

DSP ने यह भी बताया कि तीनो आरोपिओ की पहचान गुरतेज सिंह उर्फ गुरी पुत्र सुरिंदर सिंह वासी मोहल्ला भाई हिम्मत सिंह नगर लुधियाना, ओंकार सिंह पुत्र कमलजीत सिंह वासी कोट बादल खां जालंधर व एक जुवनाइल वासी गांव कोट बादल खां जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है।  

वहीं डीएसपी करनैल सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी गुरतेज सिंह के खिलाफ पहले भी लुधियाना में एक आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। और काबू किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। दूसरी तरफ जूवनाइल आरोपी को होशियारपुर की जुवनाइल जेल में भेज दिया गया है। 

No comments