ब्रेकिंग न्यूज़

Transfers ..... पंजाब में निकाय विभाग में बड़े स्तर पर तबादले, पढ़े लिस्ट ...??

कपूरथला में तैनात SE राहुल गगनेजा को जालंधर और जालंधर में तैनात SE मनधीर सिंह को कपूरथला में किया तैनात    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब सरकार ने निकाय विभाग में तैनात EO और अन्य अधिकारिओ के बड़े स्तर पर ट्रांसफर केआदेश दिए हैं। सरकार ने अधिकारियों को जल्द नई पोस्टिंग जॉइन करने के लिए भी कहा है। निकाय विभाग में तैनात कई अधिआरिओ को अतिरिक्त चार्ज भी दिए गए है।   

लोकल बॉडी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव IAS तेजवीर सिंह दवारा जारी किये दो आदेशों में 24 EO और अन्य अधिकारिओ सहित 61 कर्मिओ के ट्रांसफर किये गए है। जारी आदेशों के अनुसार कपूरथला में तैनात SE राहुल गगनेजा को बदल कर जालंधर तैनात किया है। वही जालंधर में तैनात SE मनधीर सिंह को कपूरथला में तैनात किया है।  

- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ... 






No comments