कपूरथला में 2 दिन पहले हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाया, दो पर FIR, एक काबू ......
- मृतक ने 2015 में नाबालिक बच्ची से किया था दुष्कर्म, इसी रंजिश के चलते बच्ची के भाई ने दोस्त संग मिलकर की हत्या
- मर्तक व्यक्ति को 10 वर्ष हुई थी सजा, कोरोना समय में आया बाहर, अब किसी होटल में सफाई कर्मी करता था काम
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में 2 दिन पहले गांव बिशनपुर जट्टा के नजदीक तेजधार हथियारों से एक व्यक्ति की बेरहमी से की गई हत्या के मामले को जिला पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। और दो हत्यारों में से एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसकी पुष्टि एसएसपी वत्सला गुप्ता ने करते हुए बताया कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। मृतक ओंकार सिंह पर वर्ष 2015 में बिशनपुर जट्टा वासी एक नाबालिक से दुष्कर्म करने का मामला कोतवाली में दर्ज हुआ था। और उसको सजा भी हुई थी। और पीड़ित बच्ची की मौत हो गई थी। इसी रंजिश के चलाते बच्ची के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ओंकार सिंह (46YR) की हत्या की है।
SSP कपूरथला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केएनआई बताया कि 28 अगस्त की रात 9 बजे के करीब उनको कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि गांव बिशनपुर जट्टा के नजदीक एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मॉक पर पहुँच जाँच की तो मृतक की पहचान ओंकार सिंह वासी गांव बिशनपुर जट्टा के रूप में हुई। तभी मृतक के बेटे सरवन सिंह के बयान दर्ज कर जाँच शुरू की गई। सीआईए स्टाफ तथा टेक्निकल टीम की मदद से जांच करने के उपरांत खुलासा हुआ कि उक्त मृतक ओंकार सिंह पर वर्ष 2015 में एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला थाना कोतवाली में दर्ज हुआ था जिसमें उसकी 10 वर्ष की सजा भी हो गई थी हालांकि ओंकार सिंह को कोरोना समय के दौरान उसकी सजा समाप्त कर उस को बरी कर दिया गया था।
वहीं दूसरी तरफ ओंकार सिंह ने जिस नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था, उसकी मौत हो गई थी। तथा इसी गम के चलते उसके पिता सोढ़ी का भी देहांत हो गया था। इस घटना की रंजिश के चलते गांव बिशनपुर जट्टा वासी लवप्रीत सिंह पुत्र सोढ़ी जो की नाबालिक बच्ची का भाई है, के मन में औकार सिंह के प्रति रंजिश थी। और उसने 28 अगस्त की रात मौका देख अपने एक साथी आकाशदीप के साथ मिलकर ओंकार सिंह की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी।
एसएसपी ने केएनआई को यह भी बताया कि हत्या के मामले में मृतक ओंकार सिंह के बेटे सरवन सिंह के बयान पर दो आरोपियों आकाशदीप वासी गांव मजादपुर तथा लवप्रीत को नामजद कर FI दर्ज की गई है। और आरोपी आकाशदीप उर्फ़ सोना पुत्र कश्मीर सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। और\ मुख्य आरोपी लवप्रीत की तलाश की जा रही है। काबू किये आरोपी से हत्या में उपयोग किया हथियार दातर और बाइक भी बरामद कर लिया है।
No comments