ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में शराब ठेकेदार के कारिंदे ने साढ़े 3 लाख किये चोरी, FIR दर्ज ....

- शराब ठेको से सेल एकत्र कर हुआ फरार, मालिकों को बिना बताये नौकरी भी छोड़ी  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब       

कपूरथला में शराब ठेकों पर बतौर सर्कल व रेड पार्टी के इंचार्ज  दवारा गांव वडाला सर्कल के ठेकों से सेल के एकत्र किये 3.50 लाख रुपए चोरी करने की खबर है। और आरोपी कारिंदा मालिक को बिना बताए नौकरी छोड़ कर फरार हो गया है। मालिक को पता लगने के बाद मालिक द्वारा पुलिस को शिकायत देने पर थाना सदर में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 306 के तहत FIR दर्ज कर ली है। और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।   

जानकारी अनुसार परमजोत सिंह वासी गांव लक्खन कलां पत्ती खिजरपुर ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह कपूरथला सर्कल के शराब ठेकों का ( प्रथम लीकर्स ) मालिक है। और ठेकों पर नवपवित्र सिंह उर्फ गब्बर वासी गांव मोजेवाल फाजिल्का करीब 6/7 साल से बतौर सर्कल इंचार्ज व रेड पार्टी इंचार्ज के तौर पर उनके पास नौकरी करता है।   

उसकी ड्यूटी गांव वडाला सर्कल के ठेकों की सेल एकत्र कर कार्यालय में जमा करवाने की है। 29 जुलाई को नवपवित्र सिंह ने रोजाना की तरह गांव वडाला सर्कल के ठेकों की सेल एकत्र की, जोकि लगभग 3.50 लाख रुपए थी। और सेल को कार्यलय में जमा नहीं करवाया। बल्कि बिना बताए नौकरी छोड़ कर सेल की रकम 3.50 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गया है।   

थाना सदर पुलिस ने परमजोत सिंह की शिकायत के आधार पर आरोपी नवपवित्र सिंह के खिलाफ BNS की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है।   

No comments