ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बदमाशों द्वारा हमले के वायरल वीडियो मामले में 13 पर FIR दर्ज , 2 काबू ....

- वीडियो से आरोपियों की पहचान कर दो को किया काबू, अन्य की तलाश जारी  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     


कपूरथला में वीरवार को मोहल्ला मेहताबगढ़ में एक घर के बाहर कुछ बदमाशों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला तथा तोड़फोड़ करने की वायरल हुई CCTV वीडियो के मामले में जिला पुलिस ने गंभीर संज्ञान लेते हुए 13 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। और दो आरोपियों को पुलिस ने काबू भी कर लिया है। इसकी पुष्टि SSP वत्सला गुप्ता ने करते हुए बताया कि जिले में किसी भी हाल में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी।   

बता दे कि दो दिन पहले मोहल्ला मेहताबगढ़ में एक घर के बाहर कुछ बदमाशों द्वारा हथियारों से हमला तथा तोड़फोड़ करने की CCTV वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें दो लोग घायल भी हुए थे। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उक्त वायरल वीडियो के आधार पर जिला पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए विडिओ के आधार पर 13 आरोपियों की पहचान कर सिटी थाना में FIR दर्ज की है।  

सिटी थाना में दर्ज मामले के अनुसार शिकायतकर्ता अनिल गिल वासी मोहल्ला मेहताबगढ़ ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक इनोवा कार (PB-11-AQ-8482) जिसको वह अपने घर के बाहर खड़ी करता है। 29 अगस्त को उसकी बुआ का लड़का रोहित पुत्र रेशम सिंह अपने टेंपो ट्रैवलर ( PB-13-AW-2789 ) उनको मिलने आया था। बाद दोपहर हम सब घर में मौजूद थे तभी जान पुत्र साधू ,बीबी बानो, सनी पुत्र बग्गा, विकी पुत्र बग्गा, अजय पुत्र बीजा, सागर पुत्र देसा, समीर पुत्र सतनाम, आशा पत्नी बग्गा, मनजीत कौर पत्नी साधु, साधु पुत्र नामालूम, इंद्र आदि जिनके पास डंडे, बेसबॉल बेट तथा दातर अदि थे, उनके घर का गेट जबरदस्ती खोल कर अंदर घुस गए। और मारपीट करने लगे हमारे शोर मचाने पर यह सभी घर से बहार निकल कर मेरी कार तथा रोहित की टेम्पो ट्रेवलर के शीशे तोड़ दिए। वहीँ उक्त हमलावर बदमाशो ने घर के साथ ही मेरी दुकान पर भी तोड़फोड़ की। 

तभी आशा और मनजीत कौर ने हमारे घर आगे लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। इसी दौरान मौके पर बिंदर पत्नी अर्जन और रिंपी पत्नी सतनाम सिंह वासी मोहल्ला मेहताबगढ़ आ गए। तो सभी आरोपी जान से मार देने की धमकियां देते हुए मौके से भाग गए। 

सिटी थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता अनिल गिल की शिकायत के आधार पर 13 रूपों के खिलाफ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। और दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। वहीं शहर में हो रही इस तरह की मारपीट की घटनाओं पर गंभीर संज्ञान लेते हुए SSP कपूरथला ने आपराधिक तत्वों को चेतावनी दी है कि इस तरह का गुंडागर्दी का माहौल जिले में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुंडा तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।  

No comments