ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking --- कपूरथला में पिस्तौल के दम पर नकाबपोश लुटेरों की लूट ... ??

- कबाड़ी को पिस्तौल दिखाकर लूटे रूपये, भागते हुए की फायरिंग,  कुछ ही मिनटों में पुलिस ने किया काबू  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की सबडिवीजन भुलत्थ के गांव लक्खन के पड्डे में आज रविवार सुबह 3 बाइक सवार लुटेरो द्वारा एक कबाड़ी से लूट करने की घटना घटी है। बताया जा रहा है कि बाइक पर आए लुटेरों ने अपने मुंह ढके हुए थे, और जाते समय फायरिंग भी की है।  

वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई थाना सुभानपुर पुलिस ने घटना स्थल की तरफ जाते हुए लुटेरों को काबू भी कर लिया गया है। हालांकि लुटेरों को काबू किए जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।  

दूसरी तरफ डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने लूट की पुष्टि करते हुए जांच किए जाने की बात ही कही है। लेकिन सूत्रों की माने तो काबू किये तीन बाइक सवारों से दो पिस्टल भी बरामद हुए है।   

केएनआई को जानकारी अनुसार के गांव लक्खन के पड्डे के अड्डे पर कबाड़ी की दुकान करन वाले सुक्खा कबाड़िया जब सुबह लगभग 8. 30 बजे अपनी दुकान पर काम कर रहा था। तभी बाइक पर तीन नकाबपोश युवक आये और उसको पिस्तौल दिखाकर उसकी जेब और गल्ले से रूपये लूट लिए और फरार हो गए है। पीड़ित कबाड़ी सुक्खा के अनुसार लुटेरों ने लगभग 50 हज़ार रुपए की लूट की और लुटेरे सुभानपुर की तरफ भागे है। वहीँ नकाबपोश लुटेरो ने जाते हुए कबाड़ी को धमकाते हुए फायर भी किये है। 

सूत्रों की माने तो लूट की घटना के बाद जब सुभानपुर थाना को सूचित किया गया तो पुलिस टीम ने सक्रियता दिखते हुए घटना स्थल की तरफ रवाना हुए और रस्ते में ही लुटेरों को काबू कर लिया। जिनके पास से पुलिस को दो पिस्तौल भी बरामद हुए है। हालाँकि लुटेरों को काबू किये जाने की पुष्टि पुलसि अधिकारी नहीं कर रहे है।  

डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने सिर्फ इतना ही बताया कि लूट की घटना की सुचना के बाद घटना स्थल पर पहुँच पुलिस टीम जांच कर रही है। और कुछ संदिग्ध राउंड अप भी किए गए हैं। 

No comments