ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में घटिया क्वालिटी के बीज से ख़राब हुई 1400 एकड़ फसल, मामले में आया नया मोड़ ....

- किसान जत्थेबंदियां हुई अपने सामने, भाकियू(राजेवाल) के नेताओ की मांग कार्यवाही दुकानदार की बजाए कम्पनी पर की जाये  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला में नई दाना मंडी में धान के घटिया क्वालिटी के बीज से लगभग 1400 एकड़ ख़राब हुई फसल के मामले में नया मोड़ आ गया है। भारतीय किसान यूनियन (बागी) की शिकायत पर खेतीबाड़ी विभाग द्वारा सीज किए गए सीड स्टोर मालिक के पक्ष में भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) तथा कुछ किसान आगे आए है। जिनका मानना है कि धान के बीज की घटिया क्वालिटी को लेकर दुकानदार पर नही बल्कि कंपनी श्री राम एग्रोटेक (करनाल) पर कार्रवाई होनी चाहिए।  

भाकियू(राजेवाल) के नेताओ ने यह भी कहा कि प्रीत सीड स्टोर का लाइसेंस भी बहाल किया जाए। ऐसी मांग को लेकर राजेवाल किसान यूनियन मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी को मांग पत्र देने पहुंची। लेकिन वहां पहले से ही बीकेयू (बागी) तथा डकौंदा यूनियन के नेता मौजूद थे। दोनों यूनियनें आमने सामने हो गई। 

सूचना मिलते ही PCR की टीमें मौके पर पहुंची तथा दोनों यूनियनों के नेताओं को खेतीबाड़ी अधिकारी से मिलाने की बात कह माहौल को शांत करवाया गया। इस दौरान राजेवाल किसान यूनियन धरने पर बैठ गई और खेतीबाड़ी अधिकारी को  कंपनी के मालिक पर मामला दर्ज करवाने की मांग की गई।  

No comments