ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बदमाश हुए बेखौफ --- मस्जिद चौक के नजदीक दातर से हमला करने आए कुछ बदमाश ... ?

- आसपास के दुकानदारों के एकत्र होने से बदमाशों को भागना पड़ा   

- 21 फरवरी को इसी स्थान पर तेजधार हथियारों से ट्रेवल एजेंट बंटी की हुई थी हत्या 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला के मस्जिद चौक के नजदीक आज शाम कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक पर दातर से हमला करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए और बदमाशों को भागना पड़ा। घटना की सूचना DSP सब डिवीज़न हरप्रीत सिंह को देने के बाद सिटी थाना -2 के SHO ने टीम सहित मोके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। और घटनास्थल के आसपास लगे कैमरो की जाँच करते हुए बदमाशों की पहचान की जा रही है।  

बता दें कि जहाँ शहर में पुलिस दवारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के दावे कर रही है वहीँ हथियार लेकर शरेआम घूमते बदमाशों के होंसले बुलंद दिख रहे है। और शरेआम किसी पर हमला करने की घटनाये पुलिस सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रही है।  

यहाँ यह भी बताने योग्य है कि इसी स्थान पर 21 फरवरी 2024 को एक ट्रैवल बंटी पर भी कुछ बदमाशों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। और इसी जगह आज शाम की घटना से लोग खौफजदा है। गौर हो कि इस जगह के नजदीक रोजाना शाम को ताश खेलने वालो का अड्डा बना हुआ है।  

जानकारी अनुसार आज शाम लगभग 6 बजे मस्जिद चौंक के नजदीक कुछ बाइक सवार बदमाश पहुंचे और दातर से एक युवक पर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि वह किसी अन्य युवक को ढूंढ रहे थे। लेकिन बदमाशों की इस गतिविधि से एक युवक को मामूली चोट भी लगी है। और वह बच गया, कियोंकि बदमाशों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार इकट्ठे हो गए। जिससे हमलावरों को मौके से भागना पड़ा।  

वहीँ इस घटना की सूचना डीएसपी सबडिवीजन हरप्रीत सिंह को देने के बाद 6:30 बजे के करीब सिटी थाना -2 के SHO मनजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की और बदमाशों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि SHO मनजीत सिंह ने भी की है।  

No comments