ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में फ़िरनी पर कब्ज़ा करने को लेकर झगड़ा, तीन घायल ...

- MLR काट कर संबंधित थाना को भेजी  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला के गांव प्रवेज नगर में फिरनी ( रास्ते ) को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने की खबर है। जिसमे तीन लोग घायल भी हुए है। जिनको गांववासियों ने सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया है।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए बलविंदर सिंह पुत्र महिंदर सिंह वासी प्रवेज नगर ने बताया कि उनके गांव के ही एक व्यक्ति ने गांव की फिरनी पर कब्जा कर लिया है। जिस पर बीते दिनों गांव की पंचायत द्वारा मामला भी दर्ज करवाया गया था। 

गांव की फिरनी छोटी होने की वजह से आते जाते हुए स्कूल बसों और राहगीरों को दिक्कत हो रही थी। गत दिवस जब ग्रामीण फिरनी में मिट्टी डाल रहे थे तो दूसरे पक्ष के लोगो ने आकर उनपर हमला कर दिया। जिसमें मौके पर मौजूद सरपंच भूपिंदर सिंह और नामदार राजविंदर सिंह पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया।   

घायलों को गांववासियों ने सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया। जहाँ ड्यूटी डॉक्टर ने MLR काट कर संबंधित थाना को भेज दी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।  

No comments