ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 35 साल पुराना पंचायती जमीन का कब्जा पंचायत मंत्री ने छुड़वाया ....

- गांव नूरपुर खीरांवाली की 28 एकड़ जमीन की मौके पर बोली करवाई   

- पर्ची सिस्टम से किसानों को जमीन देने पर बोले, इससे विभाग को होगा काफी फायदा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में पंचायत मंत्री लालजीत भुल्लर और आम आदमी पार्टी के हलका प्रभारी सज्जन सिंह चीमा ने आज गांव नूरपुर खीरांवाली में किसानों की 28 एकड़ पंचायती जमीन से 35 साल बाद कब्जा छुड़ाया है। बाद में सर्वसम्मति से गुरुघर में जमीन की खुली बोली लगाई गई और पर्ची सिस्टम से किसानों को ये जमीनें ठेके पर दे दी गई।  

कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर ने पंजाब के अन्य किसानों से अपील की है कि वह पंचायती जमीनों पर कब्जा न करें और जिन लोगों ने ऐसा किया है, उन्हें अपनी सहमति से कब्जा छोड़ देना चाहिए और सरकारी खजाने में अपनी बकाया राशि जमा करवाकर अपनी जमीन ले लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माननीय सरकार किसानों के साथ है।  इससे पंचायत विभाग की आय में वृद्धि होगी।    

उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर लोधी के गांव नूरपुर खीरांवाली में आठ किसानों को कुल 28 हजार 800 रुपये प्रति एकड़ जमीन ठेके पर दी गई है, इससे पंचायत विभाग को 7 लाख 61 हजार रुपये की आय हुई है। उन्होंने कहा कि CM भगवंत मान के निर्देश पर  28 एकड़ जमीन का कब्जा मुक्त कराया गया।  

उन्होंने कहा कि हम जल्द ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर इन जमीनों में मोटर बोर कराने की नीति लाएंगे। उन्होंने कहा कि जब गांवों में इस तरह आपसी सहमति से फैसले होते हैं तो खुशी होती है। इस आपसी सहमति से जो मामले अदालतों में चल रहे हैं, वह भी खत्म हो गए हैं। किसानों का समय भी बचेगा और गांवों में होने वाली लड़ाई भी खत्म हो जाएगी। उन्होंने किसानों को ऐसी पहल करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एडीसी-विकास डॉ. नयन जस्सल कपूरथला, बीडीपीओ अवतार सिंह कपूरथला एडिशनल चार्ज, बीडीपीओ हेड ऑफिस धर्मपाल, रविंदर सिंह सुपरिंटेंडेंट पंचायत विभाग, धरमिंदर सिंह सचिव, राजिंदर सिंह सचिव अधिकारी मौजूद थे।  

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के हलका प्रभारी सज्जन सिंह चीमा ने कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, एडीसी डॉ. नयन जस्सल कपूरथला, बीडीपीओ अवतार सिंह कपूरथला एडिशनल चार्ज, एसपीडी सरबजीत राय को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और पंजाब सरकार के इस फैसले की जमकर सराहना की। चीमा ने कहा कि इससे लंबे समय से पंचायती जमीनों पर चल रहे राजनीतिक घरानों का कब्जा भी हट जाएगा और उनकी बोली भी लगाई जाएगी। इस मौके पर पीए लवप्रीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत सिंह खीरांवाली, ब्लॉक अध्यक्ष जरनैल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सन्नी रत्तरा, ब्लॉक अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह उच्चा, जोगा सिंह अध्यक्ष, तिलक राज अध्यक्ष, चरणजीत सिंह अध्यक्ष, प्रेम कालिया ब्लॉक अध्यक्ष, सरवन सिंह सरपंच, गुरमीत सिंह, बलबीर सिंह, बलविंदर सिंह खैरा आदि मौजूद रहे।  

No comments