कपूरथला के इस क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी कार चोरी, घटना CCTV में कैद ....
- घटना स्थल के नजदीक लगे CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जाँच
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव तलवंडी कूकां में घर के बाहर खड़ी कार को अज्ञात चोरों दवारा चोरी करने की खबर है। हालाँकि चोरी की यह घटना नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है। पीड़ित कार मालिक दवारा घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस टीम ने CCTV के आधार पर जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार पीड़ित गुरमीत सिंह वासी गांव तलवंडी कूकां ने बताया कि उसके घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। जिसके चलते उसने अपनी मारुति जैन कार नं. ( PB-09-G-3168 ) बीती रात घर के बाहर खड़ी की हुई थी।लेकिन जब वह रोजाना की तरह तड़के सुबह 3.30 बजे पाठ करने के लिए उठा तो कुछ समय बाद बाहर टहलने के लिए निकला। तो देखा कि बाहर खड़ी उसकी कार वहां नहीं थी। उसने अपने तौर पर कार की काफी तलाश की। मगर कोई सुराग नहीं मिला। फिर घटना की सूचना पुलिस को दी दी है।
वहीँ पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने जब नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि बाइक पर दो अज्ञात चोर आते है और उसकी कार को किसी चाबी की मदद से चोरी कर फरार हो गए है।
पीड़ित कार मालिक की शिकायत के बाद भुलत्थ थाना पुलिस दवारा घटना स्थल के नजदीक लगे CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर जाँच की जा रही है।
No comments