ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बना लाखों की लूट ....

महिला को रस्सियों व सेलो टेप से बांधा, पड़ोसियों ने मुक्त करवाया   

- अज्ञात लुटेरो ने 30 तोले सोने रे गहने तथा 70 हजार रुपए की नगदी चुराई   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सबडिवीजन भुलत्थ में दो नकाबपोश लूटेरो ने एक घर में घुसकर महिला को कुर्सी से बांध कर सोने के आभूषण तथा लाखों रुपए की नगदी चुराने की घटना घटी है। किसी तरह से महिला कुर्सी समेत घर से बाहर निकली जहां पर पड़ोसियों ने महिला को रस्सियों व सेलो टेप से मुक्त किया गया। इस वारदात की सूचना थाना ढिलवां पुलिस को देने के बाद पुलिस ने बाजार में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। वही एसपी रुपिंदर कौर भट्‌टी ने कहा है कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चोरों द्वारा घर में से 30 तोले सोना तथा 70 हजार रुपए की नगदी चुराई है। 

बता दे कि भुलत्थ के बजारो में दुकानदारों की ओर से गर्मियों की छुट्‌टी के चलते तीन दिन बाजार बंद रखे गए। इस बात का फायदा उठाते हुए लुटेरो ने घटना को अंजाम दिया है।  

जानकारी के अनुसार भुलत्थ मेन बाजार में उमा ब्यूटी पार्लर वाली गली में रहने वाली वीना मिगलानी पत्नी परविंदर कुमार बीतें शनिवार की शाम के समय घर पर अकेली थीं। गर्मियों की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद थे जिस कारण उनका बेटा राहुल मिगलानी अपनी पत्नी नेहा और बच्चे के साथ अमृतसर गया हुआ था।  

महिला ने बताया कि बताया कि शनिवार शाम 7:30 बजे 2 नकाबपोश युवक उनके घर में दाखिल हुए और उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार द्वारा जान से मारने की धमकियां देते हुए उसे कुर्सी से बांध दिया जबकि उसके हाथ, पैर व मुंह पर सेलो टेप लगा दी। जिसके बाद उन्होंने घर में पड़ी अलमारी को फरोलना शुरु कर दिया। अलमारी में रखे हुए 20 तोले सोने के गहने तथा 50 हजार रुपए की नगदी चुरा ली। इसके बाद युवक घर की पहली मंजिल पर चले गए जहां पर उसका बेटा तथा बहू रहती है के कमरे की अलमारी में से 10 तोले सोने के गहने तथा 20 हजार रुपए चोरी कर लिए है।  

पीड़िता ने बताया कि नकाबपोश युवक जाते समय उसका मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए। महिला िकसी तरह से कुर्सी के साथ रेंगते हुए बाहर आई तो पड़ोसियों ने उसे रस्सियों से मुक्त किया। जिसके बाद बाजार के लोग जुटे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस तथा उसके बेटे को दी। सूचना मिलने पर थाना सिटी भुलत्थ के एसआई बलजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास की दुकानों परलगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरु कर दिया है।   

No comments