PM मोदी ने सिख समुदाय के लिए जो किया है,वह 70 साल में किसी PM ने नहीं किया -- खोजेवाल
- जिला अध्यक्ष खोजेवाल ने अनिता सोम प्रकाश और प्रवीण बंसल से की मुलाकात
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
PM मोदी ने सिख समुदाय के लिए जो किया है वह 70 साल में किसी भी PM ने नहीं किया है। यह शब्द BJP के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह खोजेवाल ने कहते हुए बताया कि मोदी ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 3 काले कानूनों के लिए सिख समुदाय से माफी मांगी और कानूनों को रद्द कर दिया। मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलकर सिखों की गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाने की 70 साल पुरानी उम्मीद पूरी की और श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के छोटे बेटों की याद में हर साल 26 दिसंबर को वीर बल दिवस मनाने की घोषणा की।
रणजीत सिंह खोजेवाल ने आज लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर से BJP प्रत्याशी अनिता सोमप्रकाश व लोकसभा हलका होशियारपुर के प्रभारी प्रवीण बंसल से मुलाकात की है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह खोजेवाल ने प्रदेश की AAP पर निशाना साधते हुए प्रदेश में औरंगजेब के राज्य की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के CM भगवंत मान को प्रदेश प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका साइड पर रखकर जहाँ खुद अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए तिहाड़ जेल में मुलाकातों को प्राथमिकता दे रहे हैं, वहीँ राज्य के लोगों को लवारसो की तरह छोड़ कर अलग-अलग राज्यों में AAP के प्रचार में मस्त है।
खोजेवाल ने कहा कि राज्य में आए आये दिन हो रही हत्याओं और लूटपाट के माहौल में चुनाव प्रक्रिया जैसे भगवान भरोसे चल रही है व औरंगजेब के शासनकाल वाली स्थिति में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब के लोगों में BJP के प्रति काफी प्यार देखने को मिल रहा है। लोग मौजूदा पंजाब सरकार के कुछ ही महीनों के कामकाज को देखकर तंग आ चुके हैं। इसलिए अब सबकी नजरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी पर हैं, जो मौजूदा पंजाब के बिगड़ते हालात को ठीक कर सकती हैं।
खोजेवाल ने कहा कि इस बार पंजाब की जनता आगे आकर BJP को वोट देने का भरोसा दे रही है। लोगों के इस उत्साह को देखते हुए हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि भाजपा पार्टी लोकसभा की 13 की 13 सीटों पर अच्छे वोट पाकर जीत हासिल करेगी।
No comments