कपूरथला में बतौर सिविल सर्जन डॉ सुरिंदर पाल कौर ने किया ज्वाइन ....
- स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं आयेगी -- सिविल सर्जन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में बतौर सिविल सर्जन के पद पर डॉ. सुरिंदर पाल कौर ने पदभार संभाल लिया है। जिनका स्वास्थ्य विभाग के सभी आला अधिकारियों ने स्वागत किया है। बता दे की इससे पहले वह घरूओं जिला मोहाली में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
ज्वाइनिंग के मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठां से निभाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन कपूरथला डाॅ. डॉ. अनु शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजीव पराशर, जिला परिवार कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, उप चिकित्सा आयुक्त डाॅ. डॉ. संदीप भोला, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी संदीप धवन, अधीक्षक राम अवतार, पवनदीप सिंह, डाॅ. प्रेम, डॉ. रवजीत, डॉ. राजीव भगत आदि मौजूद थेा।
No comments