ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में वोटिंग मशीनें सौंपने की शुरूआत ---- भुलत्थ हलके के लिए मशीनें सौंपी .....

- विधानसभा क्षेत्र सुल्तानपुर लोधी के लिए मशीनें बुधवार को और कपूरथला के लिए मशीनें वीरवार को दी जाएंगी  

- चुनाव कमिश्न के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र स्तर पर स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी वोटिंग मशीनें -- DC 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

पंजाब के लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने आज राजनीतिक पार्टीयों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र भुलत्थ के लिए वोटिंग मशीनें सौंपीं है। DC -कम-जिला चुनाव अधिकारी अमित कुमार पांचाल सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक पार्टीयों के सदस्य भी प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में स्थित वोटिंग मशीनों के वेसरहाऊस में उपस्थित रहे। 

अमित कुमार पांचाल ने कहा कि चुनाव कमिश्न के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए प्रशासन द्वारा बनाए गए शेड्यूल के अनुसार वोटिंग मशीनें SDM -कम-सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीनें भुलत्थ के बाद बुधवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुल्तानपुर लोधी को सौंप दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन मशीनों को विधानसभा क्षेत्र स्तर पर स्ट्रांग रूम में स्टोर किया जाएगा जहां पर्याप्त निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।  

DC ने कहा कि राजनीतिक पार्टीयों के सदस्य भी EVM सौंपने से लेकर विधानसभा क्षेत्रों में बने स्ट्रांग रूम में स्टोरेज तक की प्रक्रिया देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि ARO कपूरथला को गुरुवार और ARO फगवाड़ा को शुक्रवार को मशीनें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को संबंधित स्ट्रांग रूम में मशीनों को स्टोर करने और शिफ़्ट करते समय चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।  

No comments