ब्रेकिंग न्यूज़

E- डिविजन पुलिस ने एक बदमाश को देसी कट्टा सहित किया काबू ....

- अमृतसर में श्री दरबार साहिब के जोड़ा घर में सेवा करने के लिए आता रहता है आरोपी   

खबरनामा इंडिया संदीप। अमृतसर    

अमृतसर की E- डिवीजन पुलिस ने अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई महिम के दौरान एक हरियाणा के जींद वासी बदमाश को काबू किया है। जिसके पास से 315 का एक देसी कट्टा, 4 कारतूस और दो खोल बरामद हुए हैं। इसकी पुष्टि करते SHO E - डिवीजन की इंस्पेक्टर मनजीत कौर बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। 

जानकारी अनुसार ईअमृतसर की E - डिवीजन पुलिस टीम दवारा अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक युवक को शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा, 4 कारतूस तथा दो खोल बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान जसवीर सिंह वासी जींद हरियाणा के रूप में हुई है /

मनजीत कौर ने यह भी बताया कि उक्त आरोपी अमूमन श्री दरबार साहिब अमृतसर में जोड़ा घर में सेवा करने के लिए आता रहता है। और कुछ दिन पहले ही यह जींद गया था। लेकिन अब वह वापिस आया तो काबू कर लिया गया है।  


No comments