ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने ATM मशीन में पत्ती फंसा कर ठगी करने वाले दो ठग किये काबू ......

- आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर पूछताछ जारी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला के थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने 2 शातिर ठग काबू किये है, जो भोले भाले लोगों को ठगने की नियत से ATM मशीनों में प्लास्टिक की पत्ती लगाते थे। और जब कोई व्यक्ति उक्त ATM मशीन से पैसे निकलवाने के लिए आता था तो उसमें पत्ती लगी होने कारण उसके पैसे नहीं निकल पाते थे। मगर उसके खाते से पैसे कट जाते थे।  वहीँ पैसे निकलवाने आया व्यक्ति जब वहां से चला जाता था तो यह दोनों ठग बाद में ATM मशीन में लगाई गई प्लास्टिक की पत्ती निकाल कर पैसे चोरी कर फरार हो जाते थे।  

सिटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब नेशनल बैंक मंसूरवाल दोना के बाहर से आरोपिओ को काबू किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने उनका एक बाइक व प्लास्टिक की पत्ती बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 34 IPC के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। ताकि उनसे और खुलासे हो सके। 

 ASI जसवंत सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ बाबा झोटे शाह जी जगह से समीप नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि विपन कुमार उर्फ सुनील निवासी मंडी मोहल्ला करतारपुर जालंधर व सुनील कुमार उर्फ सन्नी निवासी मोहल्ला आरिया जालंधर भोले भाले लोगों को ठगने की नियत से एटीएम मशीनों में जहां पैसे निकलते है, उस जगह पर प्लास्टिक की पत्ती लगाकर पैसे निकलने से रोक देते है। जब कोई व्यक्ति उस एटीएम मशीन से पैसे निकलवाने के लिए जाता है तो प्लास्टिक की पत्ती लगी होने कारण उसके पैसे नहीं निकलते। जबकि पैसे निकालने आए व्यक्ति के अकाउंट से बकाया राशि कम हो जाती है। बाद में यह दोनों प्लास्टिक की पत्ती निकाल कर व्यक्ति द्वारा निकलवाई गई राशि चोरी कर फरार हो जाते है।  

यह दोनों इस समय अपने सप्लेंडर बाइक नंबर ( PB-08-BT-2502 ) पर सवार होकर पंजाब नेशनल बैंक मंसूरवाल दोना कपूरथला की एटीएम मशीन के बाहर खड़े है। यदि अभी रेड की जाए तो दोनों को रंगे हाथ काबू किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत उक्त जगह पर रेड कर दोनों को काबू कर लिया। जिनके कब्जे से उनका एक मोटरसाइकिल व प्लास्टिक की पत्ती बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। 


No comments