ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद झगड़ा, पंप मालिक जख्मी .....

- लोगों ने आरोपियों को दातर सहित दबोचकर किया पुलिस के हवाले   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला के गांव बूलपुर और सरदार पत्ती नबी बख्श के बीच RCF रोड पर मनदीप धंजू फिलिंग स्टेशन पर देर शाम तेल भरवाने आए दो युवकों और पम्प मालिक के बीच तेल डलवाने के बाद झगड़ा हो गया। इस दौरान हुई हाथापाई और मारपीट में पंप मालिक हरविंदरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका उपचार सिविल अस्पताल कपूरथला में चल रहा है। वहीँ पम्प पर मौजूद लोगो ने दोनों युवको को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

घटना की सूचना के बाद थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने पम्प से CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। और दोनों युवको पर धारा 7/51 के तहत रपट दर्ज कर ली है।  

मनदीप धंजू फिलिंग स्टेशन के सह-मालिक बलजिंदर सिंह बब्बू ने बताया कि कल देर शाम को उनके चाचा का लड़का हरविंदरपाल सिंह पंप पर मौजूद था। तभी RCF की तरफ से दो युवक बाइक पर आए और अपनी बाइक में तेल डलवाया। इसी बीच जब उक्त युवक तेल डलवाने के बाद कार्ड से भुगतान करने लगे तो उनका कार्ड काम नहीं किया। पंप मालिक ने उनसे पैसे लेने चाहे तो वह झगड़े पर उतर आए और पंप मालिक हरविंदरपाल सिंह से हाथापाई करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस झगडे में वह घायल हो गया। हरविंदरपाल सिंह को जख्मी हालात में कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर टिब्बा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख सिविल अस्पताल कपूरथला रेफर कर दिया।   

बलजिंदर सिंह ने बताया कि उक्त युवकों को मौके पर ही दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। दोनों युवकों के पास से एक दातर भी मिला है। जोकि पुलिस को सौंप दिया गया है।  सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचाराधीन पंप मालिक हरविंदरपाल सिंह ने बताया कि दोनों युवक पैसे छीनने के लिए आए थे।  

जबकि थाना तलवंडी चौधरियां के SHO राजिंदर सिंह ने बताया कि CCTV कैमरे की जांच से पता चला है कि पैसों के लेन-देन को लेकर मामूली झगड़ा हुआ है। लूट वाली बात सामने नहीं आई है। लोगों ने दो युवकों को पुलिस के हवाले किया है। जिनके ​खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। युवकों की पहचान लवप्रीत सिंह वासी बिधिपुर व उसके साथी के तौर पर हुई है।    

No comments