ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के युवक से फेसबुक पर दोस्ती कर 27 लाख की ठगी, 2 पर FIR दर्ज ....

- पहले फेसबुक आईडी पर युवती ने स्कूटी लेने के लिए बैंक खाते में मंगवाए 70 हजार   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला में मोहल्ला किलेवाला वासी एक युवक से फेसबुक आईडी पर युवती ने पहले बातचीत कर स्कूटी लेने के नाम पर अपने खाते में 70 हजार रुपए मंगवाए। फिर बाद में शादी करवाने व घरेलू प्रॉब्लम बताकर विदेश जाने का झांसा देकर 27 लाख रुपए ठग लिये है।  

जिसके बाद पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत थाना सिटी पुलिस को कर दी। पुलिस ने साइबर सैल की मदद से मामले की गंभीरता से जांच की। जिसके बाद पुलिस ने लुधियाना वासी युवती समेत दो आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420 IPC के तहत केस दर्ज किया है फिलहाल अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

अमृतपाल सिंह वासी मोहल्ला किलेवाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने फेसबुक आईडी में अपनी वीडियो डाली थी। जिस पर लवलीन कौर की आईडी से कमेंट आया। जिसके बाद फेसबुक आईडी पर हमारी बातचीत शुरु हो गई। उसने मुझे कहा कि उसे स्कूटी चाहिए। जिस पर मैनें कहा कि खाता नंबर भेज दो। लवलीन कौर ने SBI का खाता नंबर व IFSC कोड भेज दिया। जिसमें मैंने 70 हजार रुपए उसे स्कूटी लेने के लिए डाल दिए। इसके बाद  फेसबुक पर आईडी लवलीन व रमनदीप कौर वासी लुधियाना द्वारा मुझे भरोसे में लेकर शादी करवाने व घरेलू प्रॉब्लम बताकर विदेश जाने का झांसा देकर 27 लाख रुपए की ठगी की गई। 

इसकी शिकायत पुलिस को देने पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की। पुलिस ने आरोपी कुलदीप सिंह वासी नरोत्तम विहार व रमनदीप कौर वासी लुधियाना के खिलाफ धारा 419, 420 IPC के तहत केस दर्ज किया है फिलहाल अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  

No comments