ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक वकील से मोबाइल हैक कर 1.33 लाख की ठगी, 6 माह बाद FIR दर्ज .....

- खाताधारक बिहार वासी महिला और एक अज्ञात को किया नामजद, जल्द होगी गिरफ्तार   

 खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला जिला बार एसोसियशन के पूर्व सेकेट्री एडवोकेट अजय कुमार का मोबाइल हैक कर लाखो रुपए की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपिओ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। हालाँकि यह ठगी 6 माह पहले हुई थी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से जाँच कर जिस महिला के बैंक खाते में लाखो रूपये ट्रांसफर हुए थे, उसको नामजद किया गया है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी तत्कालीन SHO सिटी इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि ठगी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम को आदेश दे दिए हैं। 

बता दे कि पीड़ित जिला बार एसोसियशन के पूर्व सेकेट्री एडवोकेट अजय कुमार ने 8 नवंबर 2023 को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 नवम्बर को सुबह एक अज्ञात कॉल आई जिसके बाद उसका मोबाइल हैक हो गया। इसके कुछ देर बाद उनके बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच माई हीरा गेट जालंधर के खाता से रुपए निकलने के मेसेज आए। जिसमे सुबह 8:38 पर मैसेज आया कि उनके खाते से 99 हजार 999 रुपए डेबिट हो गए। फिर एक मिनट बाद ही  इंडियन ओवरसीज बैंक रेलवे रोड कपूरथला से भी उनके मोबाइल पर 33 हजार रुपए डेबिट होने का मैसेज आया। फिर 8 बजकर 44 मिनट 749 रुपए का एक अन्य मैसेज आया। इस तरह कॉल करने वाले ने उसके साथ 1 लाख, 33हज़ार, 748 रुपए की ठगी की है।  

वहीँ दूसरी तरफ पीड़ित एडवोकेट की शिकायत के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच कर खाताधारक महिला शाहबानू खातून वासी बिहार व एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धरो के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। इस बारे जाँच अधिकारी इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीम को ख़ास निर्देश दे दिए हैं।   

No comments