कपूरथला में डिलीवरी बॉय से लूट करने वाले लुटेरों में से एक काबू, 3 अभी भी फरार ......
- डिलीवरी ब्वॉय से तेजधार दातर दिखाकर 2 मोबाइल, 15 हजार रुपए की नगदी लूटी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला पुलिस ने गांव बुताला के सरकारी स्कूल बुताला के नजदीक डिलीवरी ब्वॉय को घेर कर तेजधार दातरों से हमला कर 2 मोबाइल फोन, 15 हजार रुपए की नगदी व 25/30 पार्सलों से भरा बैग छीनने के मामले में 4 लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लुटेरों की पहचान कर ली है। और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि अन्य तीन लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। इसकी पुष्टि ढिलवां थाना SHO सुखवीर सिंह ने भी की है।
जानकारी अनुसार अजयपाल सिंह वासी अमृतसर ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह ई-कॉम कंपनी एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड में काम करता है। 6 मई को वह ब्यास से कंपनी का सामान डिलिवर करने के लिए बाइक पर कपूरथला के ढिलवां क्षेत्र में आया हुआ था। जब वह कंपनी का सामान डिलिवर करने के लिए गांव बुताला गया और सरकारी स्कूल के समीप पहुंचा तो पीछे से दो बाइक पर 4 युवक आए। जिन्होंने मेरे बाइक के आगे अपने बाइक लगा दिए और उसको रोक लिया।
उक्त युवकों ने तेजधार दातर से उस पर हमला किया और उससे दो मोबाइल फोन व कैश बैग छीन लिया। कैश बैग में डिलिवर किए हुए पार्सलों का कैश करीब 15 हजार रुपए था। इसके अलावा कंपनी के बचे हुए पार्सल वाला थैला जिसमें 25/30 पार्सल थे, छीन कर ढिलवां की तरफ फरार हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना थाना ढिलवां पुलिस को दी गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर तुरंत लुटेरों की तलाश कर उनकी पहचान कर ली। जिनकी पहचान यशपाल उर्फ करन वासी मॉडल टाउन भुलत्थ, निरवैर सिंह वासी गांव तलवाड़ा, जगैती व कच्छू दोनों वासी गांव लक्खन के पड्डा के रुप में हुई है।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 379-B IPC के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी यशपाल उर्फ करण को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य 3 आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
No comments