ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने 2 नशा तस्कर किये काबू, 165 ग्राम हेरोइन बरामद ...

- आरोपी तस्कर तरनतारन के रहने वाले 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला के थाना सुभानपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को हेरोइन लेकर आते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 165 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।  

ASI  अमनदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ बस अड्‌डा सुभानपुर नडाला साइड नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान जीटी रोड पुल सुभानपुर के नीचे से दो युवक पैदल पुल पार कर आते दिखाई दिए। जोकि पुलिस की नाकाबंदी देख कर घबरा गए और अपने-अपने हाथ में पकड़े मोमी लिफाफे सड़क किनारे फेंक कर तेजी के साथ चलने लगे।। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर दोनों को काबू कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बोबी सिंह व आकाशदीप सिंह वासी गांव पंजवड़ कलां वासी गांव तरनतारन बताया।  

जब पुलिस टीम ने उनके द्वारा फेंके मोमी लिफाफो की जांच की तो एक लिफाफे से 100 ग्राम व दूसरे लिफाफे से 65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

No comments