कपूरथला में 500 ग्राम गांजे सहित एक युवक गिरफ्तार ....
- पुलिस पार्टी को देख गांजे वाला लिफाफा फेंका, और रेस्टोरेंट के कैबिन में जा छिपा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में 500 ग्राम गांजा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही महेड़ू पुलिस चौकी ने की है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI दर्शन सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है।
थाना सतनामपुरा के SHO गौरव धीर ने बताया के महेड़ू पुलिस चौकी के इंचार्ज ASI दर्शन सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त करते हुए नानक नगरी क्षेत्र में पहुंचे तो एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। जिसके हाथ में एक काले रंग का लिफाफा पकड़ा हुआ था। जिसने पुलिस पार्टी को देखकर लिफाफा नीचे फेंक दिया और खुद एक रेस्टोरेंट के कैबिन में छिप गया।
SHO ने बताया कि उक्त युवक को काबू कर पूछताछ की गई। जिसने अपना नाम काबुल कुमार पुत्र दिनेश माथो वासी मूसापुर, समस्तीपुर, बिहार बताया है। पुलिस टीम ने बताया कि जब काबुल कुमार द्वारा फेंके हुए लिफाफे को जब्त कर देखा गया तो लिफाफे में से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपी काबुल कुमार के खिलाफ NDPS एक्ट के अंतर्गत FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। जाँच अधिकारी ASI दर्शन सिंह ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है। जिस दौरान पूछताछ में अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
No comments