पंजाब में लोकसभा की 3 सीटों पर भाजपा ने तीसरी लिस्ट की जारी .....
- आनंदपुर साहिब सीट से हिंदू चेहरे के तौर पर पार्टी के प्रवक्ता डॉ. सुभाष शर्मा को दी टिकट
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब की लोकसभा सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 3 उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की गई है। जारी लिस्ट में आनंदपुर साहिब सीट से हिंदू चेहरे के तौर पर पार्टी के प्रवक्ता डॉ. सुभाष शर्मा को टिकट दी गई है।
वहीँ फिरोजपुर से पूर्व कांग्रेसी मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी को उम्मीदवार बनाया गया है। और CM मान के गढ़ संगरूर सीट से पूर्व विधायक अरविंद खन्ना को मैदान में उतारा है। बता दे कि BJP की तरफ से अब फतेहगढ़ साहिब सीट पर उम्मीदवार की घोषणा बाकी है। पंजाब में कांग्रेस, AAP और अकाली दल अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है।
बता दे कि भाजपा ने पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। जिसमें जालंधर से सुशील रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, पटियाला से परनीत कौर, फरीदकोट से हंसराज हंस, गुरदासपुर से दिनेश बब्बू और अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू को टिकट दी गई थी।
इसके बाद दूसरी लिस्ट में बठिंडा से पूर्व अकाली मंत्री सिकंदर सिंह मलूका की सेवामुक्त IAS अफसर बहू परमपाल कौर सिद्धू, होशियारपुर से केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनीता सोमप्रकाश और खडूर साहिब से भाजपा ने मनजीत सिंह मन्ना मियाविंड को टिकट दिया गया।
No comments