ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में साढ़े तीन किलो गांजे सहित 2 युवक गिरफ्तार ...

- पुलिस पार्टी को देख तस्करो ने हाथ में पकड़ा लिफाफा फेंका   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला की सबडिवीज़न फगवाड़ा के थाना सिटी पुलिस ने भुलाराई रोड पर मंडी के नजदीक से दो नौजवानों को 3 किलो 500 ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार किया है।  

SP फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि थाना सिटी प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में ASI जितेंद्र पाल पुलिस पार्टी सहित जब भुलाराई रोड पर मंडी के पास मौजूद थे तो गांव भुलाराई की तरफ से दो युवक आते दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस पार्टी को देखकर अपने हाथ से मोमी लिफाफे सड़क पर फेंक दिए और भागने लगे।  

SP ने बताया के पुलिस पार्टी ने दोनों नौजवानों को काबू किया, जिनकी पहचान अजय कुमार पुत्र कैलाश भगत वासी बस अड्डा फगवाड़ा व नवीन पुत्र कैलाश पासवान वासी गली नंबर 3 खालसा एनक्लेव बाबा गधीया फगवाड़ा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि युवकों द्वारा फेके गए लिफाफों में से 3 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।  


No comments