ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने चोरी की बैटरी खरीदने वाला कबाड़िया किया काबू .....

- आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा 10 बैटरियां बरामद, 25 दिसंबर को एक पेट्रोल पंप से चोरी हुई बैटरियां   

- आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा --- DSP  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के भुलत्थ क्षेत्र में गांव बागड़िया ​स्थित KSK पेट्रोल पंप से सोलर पेनल की बैटरी चुराने के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। और पुलिस ने चोरी की बैटरी खरीदने वाले एक काबड़िये को काबू भी किया है। जो कि हो​शियारपुर का रहने वाला है। इसकी पुष्टि करते हुए DSP भारत भूषण ने बताया कि आरोपी की निशान देही पर चोरी की 10 बैटरियां बरामद कर ली गई है। और बैटरी चोर गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है।   

SSP वत्सला गुप्ता के अनुसार 25 दिसंबर की रात को गांव बागड़िया ​स्थित KSK पेट्रोल पंप से 10 सोलर पेनल की बैटरी और पम्प कारिंदे से 40500 रुपये लूट की घटना घटी थी। जिसके बाद पंप मालिक किशन लाल वासी वार्ड नं.1 की शिकायत पर थाना भुलत्थ में FIR दर्ज की गई थी।  

DSP भुलत्थ भारत भूषण सैनी की देखरेख में गठित टीम ने चोरी के संदर्भ में आसपास के क्षेत्र में लगे CCTV खंगाले तो चोरी करने वाले की ​शिनाख्त गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा वासी पुल पुख्ता थाना टांडा जिला हो​शियारपुर के तौर पर हुई। जिसके बाद आरोपी को दर्ज FIR में नामजद कर लिया। इसके बाद जब पुलिस टीम ने वि​भिन्न कबाड़ के दुकानदारों से पूछताछ की तो पाया कि गिंदा चोरी की बैटरी कबाड़िया जसपाल सिंह उर्फ जस्सा वासी दसूहा को बेचता है।   

इस पर पुलिस ने जस्सा को केस में नामजद कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर 10 चोरीशुदा बैटरियां बरामद कर ली हैं। दर्ज केस में जुर्म की बढ़ोत्तरी कर दी। DSP भारत भूषण सैनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।  

No comments